UPPSC 2024: लोक सेवा आयोग ने नई तिथि घोषित की, 22 दिसंबर को एक ही दिन में होगी प्री परीक्षा

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (15 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी और इसे एक ही दिन में दो सत्रों में पूरा किया जाएगा। आयोग ने यह फैसला अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद लिया है।

परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा, जिसमें जनरल स्टडी का पेपर होगा। दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा, जिसमें CSAT (सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट) का पेपर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पीसीएस परीक्षा को दो दिनों यानी 22 और 23 दिसंबर को आयोजित करने की योजना थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन में पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

आयोग ने पहले परीक्षा प्रक्रिया में नॉर्मलाइजेशन लागू करने और परीक्षा दो दिनों में आयोजित करने की योजना बनाई थी। हालांकि, अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया और अपनी मांगें रखीं। उनके आंदोलन के बाद आयोग ने नॉर्मलाइजेशन लागू न करने और परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि आयोग ने आरओ-एआरओ (रिव्यू ऑफिसर-असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) 2023 प्रारंभिक परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के लिए अपने दस्तावेजों को तैयार रखें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।