Breaking News: प्रयागराज में UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, परीक्षा स्थगित!

टेन न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज (14 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रतियोगी छात्रों की मांग को मानते हुए बड़ा फैसला किया है। अब पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक ही दिन में आयोजित की जाएंगी। आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।

बता दें कि सुबह से ही प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो रही थी। छात्र लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि सभी परीक्षाओं को एक ही दिन में संपन्न किया जाए ताकि बार-बार आने-जाने में होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

यूपीपीएससी के सचिव ने बयान जारी कर बताया कि 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षाएं अब रद्द कर दी गई हैं और नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। प्रदर्शनकारियों के साथ वन शिफ्ट वन डे एग्जाम को लेकर सहमति बन गई है। आयोग ने यह भी बताया कि पीसीएस परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही ली जाएगी, जबकि आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक नई कमेटी बनाने की घोषणा की गई है।

यूपीपीएससी के इस निर्णय से छात्रों में काफी खुशी है, और उम्मीद है कि अब परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुगम होगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।