टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 नवंबर, 2024): दिल्ली में सराय काले खां चौक को लेकर एक अहम घोषणा की गई है। दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब ‘भगवान बिरसा मुंडा चौक’ रखा गया है। यह घोषणा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर की।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि ISBT बस स्टैंड के बाहर स्थित यह बड़ा चौक अब भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा। इस चौक के नाम और उनकी मूर्ति को देखकर न केवल दिल्लीवाले, बल्कि ISBT आने वाले यात्री भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरित होंगे।”
भगवान बिरसा मुंडा, जो आदिवासी समाज के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे, ने ब्रिटिश शासन और जमींदारी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष किया। उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर यह कदम उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है।
इस नामकरण से न केवल भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति ताजी रहेगी, बल्कि यह आदिवासी समाज के संघर्ष और उनके योगदान को भी उजागर करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।