टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 नवंबर 2024): दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को राजधानी में ट्रैफिक जाम कम करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव की घोषणा की। नए शेड्यूल के तहत, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के समय अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
नए समय की घोषणा
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय अब सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे। केंद्रीय सरकारी कार्यालय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम पीक ऑवर्स के दौरान सड़क पर वाहनों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रदूषण पर कड़े कदम
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 411 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। यह लगातार दूसरे दिन है जब दिल्ली का वायु स्तर इस श्रेणी में बना हुआ है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण गतिविधियों और अन्य प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम राजधानी में यातायात के दबाव को कम करने और प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करेगा। नई समय सारिणी से कार्यालय जाने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, और प्रदूषण के गंभीर स्तर ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और प्रदूषण कम करने के लिए जागरूकता अभियानों की भी शुरुआत की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।