दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़: अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाई विधायकों की टेंशन!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 नवंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) के सामने सत्ता बनाए रखने की चुनौती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाकर अपनी सरकार के किए गए सुधारों को प्रस्तुत कर रहे हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा वॉलेंटियर्स को आश्वस्त किया है कि इस बार टिकटों का बंटवारा बहुत सावधानी से किया जाएगा।

इस बार, AAP के मौजूदा विधायकों को टिकट देने की संभावना पर मंथन किया जा रहा है। केजरीवाल ने परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टिकटों के चयन में भाई-भतीजावाद को कोई स्थान नहीं मिलेगा, और पूरी प्रक्रिया जनता के फीडबैक पर आधारित होगी। AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी जनता से मिले फीडबैक के आधार पर टिकटों का बंटवारा करती आई है।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण भी शुरू कर दिया है, जो दिसंबर के अंत तक चलेगा। इस दौरान AAP सभी 70 सीटों पर मौजूदा विधायकों के साथ-साथ नए संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में कांग्रेस के मतीन अहमद और भाजपा के प्रमोद सिंह तंवर भी AAP में शामिल हुए हैं। संभावना है कि उन्हें उनके क्षेत्रों से टिकट दिया जा सकता है।

पार्टी के इस कदम से मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं, खासकर उन सीटों पर जहां AAP पिछली बार हारी थी या जिन विधायकों ने अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया। आने वाले चुनावों को अरविंद केजरीवाल के लिए एक अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें AAP अपनी रणनीति और संगठन की शक्ति का परीक्षण करेगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।