टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 नवम्बर 2024): श्री गुरू नानक देव जी के 555वें गुरू पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहब से गुरुद्वारा श्री नानक प्याउ तक एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग और श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के साथ शोभा यात्रा में सम्मिलित सिख साहिबान का स्वागत किया। इस अवसर पर चांदनी चौक जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक तोमर और मदनलाल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
सांसद खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा, “वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह” के उद्घोष के साथ यह महान अवसर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं इस ऐतिहासिक और पवित्र दिन पर यहां खड़ा हूं। हम सब आज सिख इतिहास के एक महत्वपूर्ण दिन – गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह शोभा यात्रा हमारे नगर की सड़कों को भक्ति, आनंद और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से भर देती है। मैं उन सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं जिन्होंने इस पावन अवसर पर अपनी आस्था, समर्पण और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया।”
खंडेलवाल ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जीवन और उपदेश न केवल सिख समुदाय के लिए, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। “इक ओंकार” के सिद्धांत – ईश्वर की एकता, सार्वभौमिक भाईचारा, समानता और नि:स्वार्थ सेवा का संदेश हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज की दिशा में काम करें।
उन्होंने कहा, “जैसे ही यह शोभा यात्रा हमारे शहर की सड़कों पर गुरु नानक देव जी के दिव्य संदेशों का प्रसार करती है, हम सभी को इन उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए और अपने जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए। यह गुरु पर्व हम सभी के लिए शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति लेकर आए।”
इस मौके पर प्रवीण शंकर कपूर ने भी गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी ने मेहनत, विनम्रता और दान के महत्व को बताया। उनका संदेश हमें यह सिखाता है कि हमें विभाजन और मतभेदों से ऊपर उठकर ईमानदारी, सच्चाई और भक्ति के साथ जीवन जीना चाहिए।”
कपूर ने यह भी कहा, “हमने प्रार्थना की है कि गुरु नानक देव जी की कृपा से भारत की अखंडता बनी रहे और हम सभी पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।”
इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए भक्ति गीतों और शबद कीर्तन के साथ यात्रा का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।