टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (14 नवंबर 2024): सीएसयू के आर्थिक अनुदान से विकसित भारत को लेकर त्रैदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी का सत्यवती महाविद्यालय में आयोजन होने जा रहा है।
अजय कुमार मिश्रा, समन्वयक मीडिया प्रकोष्ठ, आईकेएस प्रकोष्ठ व पीआरओ, सीएसयू , दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के आर्थिक सहयोग से तथा इसके कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में तथा संस्कृत भारती आदि संस्थानों के सहयोग से तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन 15 नवंबर से 17 नवबंर को होने जा रहा है।
इस सम्मेलन की विशेषता के विषय में कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि देश के निर्माण में स्त्री समाज का भी बहुमूल्य योगदान है। यही कारण है कि विकसित भारत के महत्त्वाकांक्षी उद्देश्य को और संबलित करने में देश विदेश की विदुषियों को “संस्कृतसंस्कृतिसंवाहिका-नारीविकसितभारतनिर्मात्रीज्ञ- नारी” नामक विषय पर अपने अपने विचार रखने के लिए आमन्त्रित किया गया है।
सीएसयू के योजना विभाग के निदेशक (केन्द्रीय) प्रो मधुकेश्वर भट जिस प्रकल्प के अन्तर्गत इस तरह की संगोष्ठी को लेकर भारत सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में क्रियान्वयन किया जाता है, ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह के विदुषी सम्मेलन से उन्हें अपने विचार रखने का और अधिक मुखर अवसर मिलेगा। कुलसचिव प्रो आर.जी.मुरली कृष्ण ने भी प्रसन्नता जताई है।
प्रो मदन मोहन झा, डीन ने बताया है कि डॉ सन्ध्या पुरेचा, अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली, मुख्य अतिथि पद्मश्री गीता चन्द्ररन् , अध्यक्ष नाट्यवृक्ष संस्था दिल्ली तथा प्रो लक्ष्मी शर्मा, पूर्व कुलपति, श्रीकल्लाजीवि वैदिक विश्वविद्यालय, जयपुर ,विशिष्ट अतिथि (दोनों) तथा सम्मानित अतिथि डा चारु कालरा, सारस्वत अतिथि, प्रान्त संचालिका, राष्ट्र सेविका समिति ने कुलपति की उपस्थिति में इसके उद्घाटन सत्र को गौरवान्वित करने की स्वीकृति दी है। साथ ही साथ इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के निर्देशिका प्रो कमला भारद्वाज और सत्यवती महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंजू सेठ (अध्यक्ष)भी इस सत्र में उपस्थित रहेंगी।
इस आयोजन मंडल के अध्यक्ष प्रो यशवीर सिंह, उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष, संस्कृत भारती और समन्वयक के रुप में प्रो अजय झा, सत्यवती महाविद्यालय, डा सुनीता तथा डा अमृता कौर, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ( दोनों ) दिल्ली हैं। इस आयोजन के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ उसके अतिरिक्त स्मारिका का भी प्रकाशन होगा, जिसके समन्वयक प्रो गणेश ति. पण्डित हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।