टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोपाल राय प्रदूषण नियंत्रण के मुद्दे पर बिल्कुल गम्भीर नहीं हैं, बल्कि वह केवल प्रदूषण के बारे में बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं। भाजपा ने गोपाल राय के हालिया कार्यक्रम को एक छलावा करार दिया, जिसमें उन्होंने सचिवालय के गार्ड्स को हीटर वितरित किए।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “गोपाल राय ने आज तक यह नहीं बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के दो सबसे बड़े कारण, पंजाब में पराली जलने और दिल्ली की टूटी सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए उन्होंने पंजाब सरकार से मिलकर क्या कदम उठाए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री प्रदूषण के मुद्दे पर केवल बयानबाजी करते हैं, लेकिन इन प्रमुख कारणों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मंत्री गोपाल राय द्वारा सचिवालय के गार्ड्स को हीटर बांटने के कार्यक्रम को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम केवल मीडिया में छाने के लिए था, क्योंकि सचिवालय के गार्ड्स के पास पहले से ही विभागीय हीटर उपलब्ध हैं। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, यह एक दिखावा है, क्योंकि मंत्री गोपाल राय ने केवल फोटो खिंचवाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।