दिल्ली में जल माफिया पर कार्रवाई की मांग, भाजपा नेताओं ने “आप” के संरक्षण में अवैध बोरबेल की घटना का किया खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 नवम्बर, 2024): भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बिजवासन में आम आदमी पार्टी (आप) के कई पदाधिकारी जल माफिया चला रहे हैं और उन्हें स्थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह जून का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विधायक और “आप” के स्थानीय कार्यकर्ता टैंकर माफियाओं से मिलकर क्षेत्रवासियों को पानी खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जबकि सरकारी जल आपूर्ति का अभाव है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि 9 और 10 नवम्बर की रात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए “आप” के स्थानीय वार्ड अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा करवाए जा रहे अवैध बोरबेल की घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यह बोरबेल टैंकर माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए किए जा रहे थे, ताकि टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा सके और लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर हों।

मीडिया से बातचीत करते हुए निगम पार्षद जयवीर राणा ने कहा कि जब उन्होंने अरुण शर्मा से रात के अंधेरे में बोरबेल करने की अनुमति की मांग की, तो शर्मा ने कोई अनुमति नहीं दिखाई और उल्टा झूठी बहस शुरू कर दी। बाद में, अरुण शर्मा और उनके साथी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

जयवीर राणा ने आगे कहा कि जलबोर्ड से बिजवासन में केवल दो बोरबेल की अनुमति है, लेकिन अरुण शर्मा और उनके सहयोगियों ने 20 से ज्यादा अवैध बोरबेल लगाए हैं, ताकि टैंकर माफियाओं को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अवैध बोरबेलों से टैंकर माफिया सक्रिय है, जो क्षेत्रवासियों को पानी खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “आप” विधायक प्रकाश जरवाल, जो एक टैंकर मालिक से उगाही करने और उसकी आत्महत्या के दोषी हैं, भी जल माफिया के संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पश्चिम दिल्ली के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में “आप” के संरक्षण में जल माफिया सक्रिय हैं, जो आम आदमी को परेशान कर रहे हैं।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अगर इस माफियागिरी पर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती, तो भाजपा मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने मांग की कि अवैध बोरबेल को तुरंत सील किया जाए और अरुण शर्मा एवं उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।