दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं, केवल राजनीति का मंच बना: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 नवंबर, 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में दिल्ली की आप सरकार और इसके नेताओं अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेवा का कहना है कि पिछले दस सालों में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शिक्षा और स्कूलों का उपयोग केवल अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने कार्यकाल में न तो दिल्ली को नए स्कूल दिए, न ही कॉलेज। उनके अनुसार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज भी विज्ञान और कॉमर्स जैसे विषयों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, जो छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले दस वर्षों में किसी भी सरकारी स्कूल के छात्र ने राष्ट्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में कोई विशेष प्रदर्शन नहीं किया है। इसके साथ ही, सचदेवा का कहना है कि कोई भी उदाहरण नहीं है जिससे यह सिद्ध हो कि दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों ने किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

इसके अलावा, सचदेवा ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अनुशासन की कमी है। उन्होंने कहा कि कई बार शिक्षकों और छात्रों के बीच हिंसक झगड़े, स्कूल में हथियार लाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जो शिक्षा व्यवस्था के गिरते स्तर का प्रमाण हैं।

भाजपा नेता सचदेवा ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने केवल ईवेंट मैनेजमेंट करके शिक्षा के नाम पर एक दिखावा किया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग अब समझ चुके हैं कि यह सरकार शिक्षा में वास्तविक सुधार लाने के बजाय अपने राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देने में व्यस्त है।”

इस बयान के जरिए भाजपा ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए केजरीवाल सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।