दिल्ली में पावर डिस्कॉम घोटाला: भाजपा अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की मिलीभगत से पावर डिस्कॉम में एक बड़ा घोटाला हुआ है, जो शराब घोटाले से भी बड़ा है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मिलकर दिल्ली की दो पावर डिस्कॉम, जो बी.एस.इ.एस. समूह से जुड़ी हुई हैं, के पिछले दस वर्षों के खातों की जांच करवाने की मांग करेंगे।

सचदेवा ने कहा, “कल भाजपा ने यह सवाल उठाया था कि दिल्ली में तीन पावर डिस्कॉम हैं, जिनमें से एक लाभ में है और दो घाटे में। जबकि तीनों की बिजली खरीदने-बेचने की सभी परिस्थितियाँ एक सी हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि एक कंपनी सैकड़ों करोड़ का लाभ डिविडेंड देती है, जबकि बाकी दो हजारों करोड़ का घाटा दिखा रही हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि यह स्थिति दिल्ली सरकार की ओर से नियामक नियमों की अवहेलना को दर्शाती है। “दिल्ली सरकार ने बिना किसी ठोस कार्रवाई के घाटे का हवाला देते हुए रेगुलेटरी असैट बना रही निजी कंपनियों को लाइसेंस दिया है, जबकि ओडिशा राज्य ने ऐसी ही स्थितियों में इस कंपनी का कांट्रैक्ट रद्द कर दिया था,” सचदेवा ने कहा।

सचदेवा ने कहा कि भाजपा द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद दोनों निजी कंपनियों और दिल्ली सरकार को इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, लेकिन दोनों पक्षों की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे आरोपों की मौन स्वीकृति दे रहे हैं। “अगर भाजपा का आरोप गलत था तो डिस्कॉम या सरकार इसका जवाब देती, लेकिन दोनों ही इस पर चुप हैं। ‘आप’ पार्टी भी इस मुद्दे को नकारने की बजाय अपनी रटी-रटाई फ्री बिजली और पानी की कहानी सुना कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है,” उन्होंने आरोप लगाया।

इसके अलावा, सचदेवा ने यह सवाल भी उठाया कि दिल्ली सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर दस वर्षों तक घाटे का हवाला देकर निजी कंपनियों को कैसे बढ़ावा दिया। “दिल्ली सरकार से हमें यह जवाब चाहिए कि आखिर क्यों उन्होंने नियमों की अवहेलना की और इस घाटे की स्थिति को लम्बे समय तक चलने दिया,” उन्होंने कहा।

भा.ज.पा. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पावर डिस्कॉम में हेरफेर के आरोपों पर ‘आप’ की बौखलाहट से यह स्पष्ट हो गया है कि यह एक संगठित घोटाला है। “यह घोटाला दिल्ली सरकार और पावर डिस्कॉम की मिलीभगत से हुआ है, और यह शराब घोटाले से भी कहीं बड़ा है,” सचदेवा ने कहा।

भा.ज.पा. ने अब दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह इस घोटाले की जांच कराए और पूरे मामले को उजागर करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।