टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (9 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि आखिर दिल्लीवाले कैसे यकीन करें कि कांग्रेस आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं करेगी। कपूर ने कांग्रेस के न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्लीवाले कांग्रेस के दावों पर शक कर रहे हैं, क्योंकि पहले कांग्रेस ने ‘आप’ से गठबंधन किया था और अब वही पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रही है।
कपूर ने कहा, “दिल्ली के लोग अब यह सवाल उठाते हैं कि जब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में ‘आप’ से गठबंधन किया था और प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल का गुणगान किया था, तो आज उनके लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे फिर से आप से गठबंधन नहीं करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को साफ और स्पष्ट बयान देना चाहिए कि भविष्य में वे ‘आप’ से किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेंगे, ताकि दिल्लीवाले सही निर्णय ले सकें।
भा.ज.पा. के मीडिया प्रमुख ने इस दौरान यह भी कहा कि दिल्लीवाले 2025 में होने वाले चुनाव में भाजपा को ही वोट देने का मन बना चुके हैं। चाहे कांग्रेस और केजरीवाल अलग-अलग चुनाव लड़ें या गठबंधन करें, 2025 में दिल्ली में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
कपूर ने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली के लोग अब कांग्रेस और ‘आप’ दोनों से ऊब चुके हैं, और भाजपा के नेतृत्व में ही दिल्ली का भविष्य सुरक्षित है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।