दिल्ली में छठ पूजा के दौरान अव्यवस्था की जांच जरूरी: वीरेन्द्र सचदेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली में छठ पूजा के दौरान दिखी अव्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई और इस मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बार छठ महापर्व के दौरान दिल्ली के घाटों पर जो स्थिति देखने को मिली, वह पहले कभी नहीं देखी गई थी।

सचदेवा ने कहा, “कल विभिन्न समाचार पत्रों में जो चित्र प्रकाशित हुए, उनमें देखा गया कि छठ व्रती झागदार पानी में उतरकर पूजा कर रहे थे, जबकि दूसरी ओर कई घाटों पर पानी भी नहीं भरा गया था। इन दृश्यों को देखकर दिल्लीवाले शर्मिंदा हैं। यह दिल्ली सरकार की लापरवाही और प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण छठ घाटों पर अव्यवस्था का माहौल था। उनका कहना था, “विधायकों के भ्रष्टाचार के कारण कई घाटों पर बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाए, वहीं कुछ जगहों पर टेंट ठेकेदारों ने पूरा सामान नहीं दिया। इससे पेयजल संकट भी उत्पन्न हुआ और दिल्ली सरकार ने किसी भी स्थाई या अस्थाई घाट पर उचित व्यवस्थाएं नहीं कीं।”

वीरेन्द्र सचदेवा ने यह भी कहा कि इस साल की अव्यवस्था से दिल्ली सरकार की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है, जैसा कि कांवड़ शिविरों के दौरान भी देखा गया था। उन्होंने कहा, “इस बार जिस प्रकार की अव्यवस्था कांवड़ शिविरों में देखी गई थी, ठीक उसी प्रकार की अव्यवस्था छठ घाटों पर भी देखी गई, जो दिल्ली सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।