टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (9 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल के हाल ही में जारी वीडियो संदेश को लेकर कहा कि उनकी राजनीति ‘विक्टिम कार्ड’ पर आधारित है, और जब भी वे राजनीतिक दबाव में होते हैं, तो वही पुराने मुद्दे उठाने लगते हैं।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का बार-बार यह कहना कि भाजपा उन्हें काम नहीं करने दे रही, या उनसे डरती है, अब दिल्ली की जनता के लिए नए मुद्दे नहीं रहे। उन्होंने सवाल किया कि 2013 से 2024 तक सत्ता में रहने के बावजूद केजरीवाल अब व्हाट्सएप नंबर और ‘मुझसे जुड़ो’ अभियान चलाने की आवश्यकता क्यों महसूस कर रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का हर रोज 30 मिनट की पदयात्रा करने का दिखावा और मासूमियत से जारी किया गया वीडियो संदेश हास्यास्पद है। सचदेवा के अनुसार, अब दिल्लीवासी भी पूछ रहे हैं कि इसमें नया क्या है, क्योंकि केजरीवाल यही बातें हर रोज दोहराते हैं।
सचदेवा ने यह भी स्पष्ट किया कि केजरीवाल चाहे जितने फोन नंबर जारी कर लें या ‘मुझसे जुड़ो’ जैसे अभियान चला लें, 2025 के चुनाव में जीत भाजपा की ही होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानों से केजरीवाल यह साबित कर रहे हैं कि वे जनता से पूरी तरह कट चुके हैं और अपनी पकड़ को पुनः स्थापित करने के लिए इन प्रयासों का सहारा ले रहे हैं।
इस बयान से साफ है कि भाजपा केजरीवाल की नई रणनीति को चुनावी प्रचार का हथकंडा मानती है, और भाजपा का विश्वास है कि जनता इस बार उनकी तरफ रुख करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।