टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर, कुंदरकी और गाजियाबाद में रैलियों को संबोधित किया। रैलियों में उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) को निशाने पर लिया।
सीएम योगी ने मीरापुर में कहा कि उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश पाल (NDA candidate Mithilesh Pal) को जिताना है, ताकि मुजफ्फरनगर दंगों के सरगना को सख्त सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि सपा ने समाज में दंगे और विभाजन की राजनीति की है, और अब उसे सजा देने का समय आ गया है।
कुंदरकी में योगी ने तंज कसा कि “ताली दोनों हाथ से बजती है” (The clap comes with both hands), यह कहकर सपा और कांग्रेस को चेताया कि जब हिंदू समुदाय (Hindu community) के पर्वों का सम्मान किया जाता है, तो सपा को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने हिन्दू आस्था के पर्व के कारण तिथि में बदलाव किया, तो सपा को परेशानी हो रही है, लेकिन जब ईद के लिए तिथि बदलती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती।
गाजियाबाद में सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन (SP-Congress alliance) में अब खटपट शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस का तलाक हो रहा है” (SP-Congress are separating), और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
सीएम ने यह भी कहा कि यूपी में पिछले 7 सालों में किसानों को गन्ना मूल्य (Sugarcane price) का भुगतान कई गुना बढ़ा दिया गया है और अब पश्चिमी यूपी के युवा (Youth of Western UP) बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियों (Government jobs) में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही मुजफ्फरनगर को रैपिड रेल सेवा (Rapid Rail Service) का फायदा मिलेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।