टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (06 नवंबर, 2024): भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्यदिवस 8 नवंबर को होगा। CJI चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं और उनकी न्यायिक प्रक्रिया की सराहना की गई है।
उनकी अध्यक्षता वाली बेंच अभी दो बड़े फैसले सुनाएगी जो सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण मामलों में शामिल हैं। CJI चंद्रचूड़ के बाद, जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को भारत के नए मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ लेंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण न्यायिक सुधारों और ऐतिहासिक निर्णयों ने न्यायपालिका को नई दिशा दी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।