टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (6 नवंबर 2024): वजीराबाद पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने संगम विहार इलाके में अवैध शराब बेचने की योजना बना रही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। छापेमारी के दौरान महिला के कब्जे से और उसके किराए के कमरे से कुल 24 कार्टन (800 क्वार्टर बोतलें फाल्कन संतरा, 150 क्वार्टर बोतलें रेस-7 और 60 बोतलें किंग फिशर स्ट्रॉन्ग बीयर) बरामद की गईं।
घटना का विवरण: 5 नवंबर 2024 की शाम करीब 7:30 बजे, पुलिस कांस्टेबल सत्य प्रकाश गश्त पर थे, जब उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि संगम विहार, आजाद चौक के पास एक महिला सड़क पर अवैध शराब बेच रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस सूचना की जानकारी देने के बाद पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची। गली नंबर 5 में महिला एक प्लास्टिक की स्टूल पर बैठी हुई थी और उसके पास एक कार्टन में शराब थी। जांच के दौरान उसके कमरे से भी शराब के कई कार्टन बरामद हुए।
गिरफ्तारी और बरामदगी: महिला की पहचान कोयली, उम्र 37 वर्ष, पति का नाम सरजीत, निवासी संगम विहार, वजीराबाद के रूप में हुई। उसके खिलाफ धारा 33 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में खुलासा: कोयली ने बताया कि वह अनपढ़ है और रोजगार के अभाव में अवैध शराब तस्करी का सहारा लेती है। वह पहले स्वरूप नगर में रहती थी, जहां उसे कई बार अवैध शराब सप्लाई के लिए पकड़ा गया था। पुलिस से बचने के लिए उसने हाल ही में संगम विहार में किराए पर रहना शुरू किया था और वहां अवैध शराब बेचना शुरू कर दिया था।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।