टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (4 नवंबर, 2024): भारत निर्वाचन आयोग ने अचानक उत्तर प्रदेश में उप चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब 13 नवंबर के बजाय, 20 नवंबर को यूपी की 9 विधान सभा सीटों पर मतदान होगा।
यह निर्णय तब लिया गया है जब नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी। मतदान की तारीख में इस तरह का बदलाव नामांकन के बाद आमतौर पर नहीं देखा जाता। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली थी, और नेताओं के प्रचार कार्यक्रम भी चल रहे थे।
निर्वाचन आयोग का यह अचानक निर्णय राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। अब सभी संबंधित पक्षों को 20 नवंबर की नई तारीख के अनुसार अपनी रणनीतियों को अपडेट करना होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।