बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज पर लगाया छठ पूजा आयोजन में बाधा डालने का आरोप, कहा- शर्मनाक राजनीति करते हैं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 नवंबर 2024): दिल्ली की लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेता बांसुरी स्वराज ने रविवार को सतपुला डी.डी.ए. पार्क, चिराग दिल्ली गांव के पास पहुंचकर छठ पूजा आयोजन की बाधित व्यवस्था को पुनः प्रारम्भ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं।

बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज को “राजनीतिक प्रपंच पाखंड” का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह केवल झूठ और भ्रम फैलाने में ही सक्रिय रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ भारद्वाज अपने पद का दुरुपयोग कर अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश में सरकारी खर्च पर प्रचार करते हैं, जोकि पूरी तरह से नकारात्मक राजनीति का उदाहरण है।

स्वराज ने यह भी आरोप लगाया कि 2022 में सौरभ भारद्वाज ने अपने क्षेत्र में प्रत्येक माह श्री सुंदरकांड पाठ कराने की घोषणा की थी, परंतु कुछ ही बार आयोजन के बाद वह समाप्त हो गए। इसी प्रकार, उन्होंने इस वर्ष अपने गांव चिराग दिल्ली के पास आयोजित होने वाली रामलीला को भी विवादित करा दिया था।

बांसुरी स्वराज ने यह भी सवाल उठाया कि सौरभ भारद्वाज और उनकी पार्टी ने यमुना सफाई और आरती का संकल्प लिया था, लेकिन अभी तक न तो सफाई हुई और न ही आरती। उन्होंने सौरभ भारद्वाज से जवाब देने की मांग की कि जब “जन सेवा समिति” के पास सतपुला पार्क की भूमि आवंटित है, तो वह उन्हें छठ पूजा की व्यवस्था प्रारम्भ करने से क्यों रोक रहे हैं।

सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाते हुए दिल्ली की जनता को याद दिलाया कि यह पहला मौका नहीं है जब सौरभ भारद्वाज ने धार्मिक आयोजनों पर राजनीति की हो।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।