वायु गुणवत्ता में सुधार करना सबसे कठिन कार्य: सीएम केजरीवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार करना सबसे कठिन कार्य था। मुख्यमंत्री का यह बयान पर्यावरण मंत्रालय के बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में 2016 के बाद से 2020 को छोड़कर इस साल सबसे अधिक ‘अच्छे से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि “वायु गुणवत्ता में सुधार करना शायद सबसे कठिन कार्य था। लेकिन दिल्लीवासियों द्वारा उठाए गए कदमों ने हमें इस असंभव कार्य को हासिल करने में मदद की। अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। लेकिन दिल्ली वालों ने हमेशा वही किया है जो दूसरों को असंभव लगता था।”

पर्यावरण मंत्रालय ने अपने बयान में शुक्रवार को कहा है कि 2016 में पहली छमाही (जनवरी से जून) के दौरान अच्छे से मध्यम वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 30 थी। इसके बाद, 2017 में 37, 2018 में 65, 2019 में 78, 2020 में 126, 2021 में 84 और 2022 में 54 थी। जबकि 2023 में यह संख्या 101 है। दिल्ली में वर्ष 2016 से लेकर पिछले सात वर्षों की तुलना में वर्ष 2023 में सबसे कम ऐसे दिन दर्ज किए गए हैं जब वायु गुणवत्ता ‘खराब से गंभीर’ श्रेणी के बीच रही। इनमें कोविड-19 से प्रभावित वर्ष 2020 के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि पहली छमाही अवधि (जनवरी से जून) के लिए ‘खराब से गंभीर’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या भी 2016 में 147 से कम होकर 2023 में 80 हो गई है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने, नियंत्रित करने और कम करने के लिए जमीनी स्तर पर निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वर्ष में वायु गुणवत्ता बेहतर रही।