त्योहारी सीजन में वाहन बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल्ली में 86,000 से अधिक नए वाहन पंजीकृत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 नवंबर 2024): इस साल के त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के मुताबिक, इस साल 30 अक्टूबर तक 86,000 से अधिक नए वाहनों का पंजीकरण हुआ है, जिससे कुल मिलाकर 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

हालांकि, इस साल स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में पिछले सालों के मुकाबले कमी देखी गई है, लेकिन चार पहिया वाहनों की बिक्री में इज़ाफा हुआ है। अक्टूबर महीने में दिवाली से ठीक पहले तक बेचे गए कार और एसयूवी जैसे हल्के मोटर वाहनों की संख्या 22,000 से अधिक रही। बाकी बचे हुए 56,000 से अधिक वाहन दोपहिया थे।

अधिकारियों ने बताया कि 2023 में नवंबर के त्योहारी महीने के दौरान कुल 80,854 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 57,000 से अधिक दोपहिया वाहन और 18,635 कारें शामिल थीं।

इस साल वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री से सरकार को मोटर वाहन कर के रूप में अधिक राजस्व मिला, जिससे उत्सव के इस मौसम में आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत मिला है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।