चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगा प्रतिबंध हटाया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/03/2022): भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड सम्भंदित दिशानिर्देशों में ढील देने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान और चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया था जिसे अब हटा दिया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि विजय जुलूस पर बैंकेट प्रतिबंध को वापस लिया गया है।

उन्होंने निर्देश में कहा, “मतदान वाले राज्यों में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, आयोग ने मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूसों पर दिशानिर्देशों में ढील देने का निर्णय लिया है और विजय जुलूस पर बैंकेट प्रतिबंध वापस ले लिया है।”

उन्होंने बताया कि यह छूट SDMA के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगा।