महाराष्ट्र- झारखंड चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले गरमाई सियासत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2024): महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ऐलान करेगा। इस बाबत चुनाव आयोग मंगलवार को 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और तारीखों का ऐलान करेगा।

चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासत गरमा गई है। जेएमएम नेता मनोज पांडे ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी को पता चल गया।” बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है किसी आयोग को ऐसे कठपुतली बनाकर रखा जाए।

बता दें कि आज यानी मंगलवार को 3:30 बजे चुनाव आयोग महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।