Atishi Marlena के सीएम बनने पर बोलीं राज्यसभा सांसद Swati Maliwal, दिल्ली और देश की सुरक्षा…

Swati Maliwal

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 सितंबर 2024): मंगलवार को विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई और अगली मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का बयान सामने आया है, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मालीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके पिताजी ने अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी, उन्हें निर्दोष बताया और राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बताया। वीडियो के आखिरी में मालीवाल ने कहा कि दिल्ली वासियों को भगवान ही बचाए ऐसे मुख्यमंत्री से…।

वीडियो में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि, आज दिल्ली के लिए बहुत दुःख का दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री “एक ऐसी महिला की बनने जा रही है, जिनके अपने परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी।” उनके अपने माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति जी को दया याचिका भेजी ,कि अफजल गुरु (Afzal Guru) को फांसी ना हो। अफजल गुरु निर्दोष है, अफजल गुरु सिर्फ एक राजनीतिक साजिश का शिकार बन गया है। यह कितनी गलत बात है आज आतिशी मार्लेना दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन हम सब जानते हैं कि वह सिर्फ और सिर्फ एक डमी सीएम हैं। एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं, लेकिन फिर भी यह मुद्दा बहुत बड़ा है। क्योंकि वह मुख्यमंत्री बनेगी और यह मुद्दा सीधे-सीधे दिल्ली और देश के सुरक्षा से जुड़ा हुआ है भगवान बचाए दिल्ली वासियों को ऐसे मुख्यमंत्री से…।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना के नाम का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।