रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 अगस्त 2024): 14 अगस्त को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने राजीव चौक (Rajiv Chowk Metro Station) और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों (Kashmiri Gate Metro Station) पर प्रदर्शनियाँ लगाई हैं। प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका और हमारे साझा इतिहास पर इसके गहरे प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है। प्रदर्शनियों का औपचारिक रूप से जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की परिकल्पना विभाजन के शिकार लाखों लोगों की पीड़ा, तकलीफ और दर्द को सामने लाने के लिए की गई है। यह हमारे देश के इतिहास में मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाता है, एक ऐसी घटना जिसने अनगिनत लोगों की जान ले ली और देश के सामाजिक ताने-बाने को हमेशा के लिए बदल दिया।
यह प्रदर्शनी भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। यह एक चिंतनशील और शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे आगंतुकों को विभाजन के आसपास की दुखद घटनाओं की गहन समझ मिलती है।
राजीव चौक के अलावा, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इतिहास के इस महत्वपूर्ण हिस्से से जुड़ने का अवसर मिले। ये प्रदर्शनी 21 अगस्त 2024 तक जनता के देखने के लिए उपलब्ध रहेंगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।