प्रथम महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी नेताओं ने किया वृक्षारोपण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2024): राजनीति में आदर्शवाद और सुचिता के लिए जानी जाने वाली, प्रखर वक्ता एवं देश की प्रथम महिला विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की पाँचवी पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Delhi BJP President Virendra Sachdeva) एवं नई दिल्ली लोकसभा (New Delhi Lok Sabha) से सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने वीर सावरकर पार्क, लोधी कॉलोनी में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सुषमा स्वराज की स्मृति में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 21 पेड़ रोपित कर उनके द्वारा राष्ट्र सेवा एवं संगठन विस्तार में योगदान व समर्पण को याद किया गया।

अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर हम सब कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं, जहां हमने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है और 21 पेड़ लगाये हैं। सुषमा स्वराज हम सबके लिए मां समान थी इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अवाहन के बाद “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आज मैंने और हमारी सांसद बांसुरी स्वराज और ने मिलकर उनकी स्मृति में 21 पेड़ यहां पर लगाए हैं।

आगे सचदेवा ने कहा कि सुषमा स्वराज के विचार और उनका व्यक्तित्व आज भी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमने उनसे सीखा है कि कैसे विरोध के बावजूद सदन में सभ्यता से अपनी बात को रखना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सुषमा स्वराज ने अपना जीवन समाज के लिए अर्पित किया है ऐसे ही सभी कार्यकर्ता अपना जीवन समाज के लिए अर्पित करें।

सांसद एवं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज 5 वर्ष हो गए जब वे हम सब को छोड़ गई। कुछ गम ऐसे होते हैं जिनकी भरपाई समय भी पूरा नहीं कर सकता है, यह एक ऐसी क्षति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार पर भारत में बहुत ही खूबसूरत मुहिम शुरू हुई है “एक पेड़ मां के नाम” और वीरेन्द्र सचदेवा के सानिध्य में वीर सावरकर पार्क में आकर हम सब ने मां की स्मृति को जीवंत करते हुए 21 पेड़ लगाए हैं। आगे स्वराज ने कहा यहाँ उपस्थित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की आंखों में उनके आशीर्वाद में मुझे सुषमा स्वराज का वात्सल्य जीवंत मिलता है इसलिए मैं उन सबके लिए चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रावत, जिला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ एवं राजीव राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, भाजपा नेता राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, वीरेन्द्र बब्बर, विशाखा शैलानी, सुनील यादव, गिरीश सचदेवा, शिखा राय, उमंग बजाज, कुसुम लता आदि उपस्थित रहे‌।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।