बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव को लेकर UPSC पीटी परीक्षा स्थगित, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर UPSC प्रिलिम्स की परीक्षा टाल दी गई है। आपको बता दें कि निर्धारित तिथि के मुताबिक यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी थी लेकिन अब उस परीक्षा को टाल दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अब यह परीक्षा 26 मई 2024 को नहीं बल्कि 16 जून को कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और इसी कारण से परीक्षा को टाल दिया गया है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।