AAP ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, क्या बोले आप नेता गोपाल राय ?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने नारा भी दिया है, “संसद में भी केजरीवाल, तब दिल्ली होगी और खुशहाल।” वहीं पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव अभियान पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की प्रतिक्रिया सामने आई है।

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि “आज हमने ‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारे के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू किया है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत दिया है और दिल्ली सरकार उनके लिए बहुत काम कर रही है।”

गोपाल राय भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “लोगों ने भाजपा को सात लोकसभा सीटें दी हैं, लेकिन किसी भी सांसद ने यहां कोई काम नहीं किया है, इसलिए भाजपा को अपने उम्मीदवार बदलने पड़े हैं। अरविंद केजरीवाल जो भी करना चाहते हैं वे (भाजपा सांसद) उसका विरोध करने के लिए हमेशा केंद्र सरकार या एलजी की ओर देखते हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द ही तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और अपना अभियान शुरू करेगी।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।