दिल्ली में मिलती रहेगी बिजली पर सब्सिडी, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07 मार्च 2024): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली वासियों को बधाई दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है।”

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था – अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया।”

उन्होंने आगे कहा कि “आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।