दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह देने पर क्या बोली वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मार्च 2024): दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश किया। इस दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर वित्त मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि “जब आप किसी महिला को 1,000 रुपये देते हैं तो आप खर्च का पूरा मामला ही बदल देते हैं क्योंकि महिला उन 1,000 रुपये के बारे में खुद फैसला लेगी। भारतीय समाज में महिलाओं को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। महिलाओं के लिए फैसले कोई और लेता है। हालाँकि, हम महिलाओं को जो पैसा देंगे वह सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।