टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 जून 2023): दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने के विरोध में लोगों ने प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया है। मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती के बाद मामला पर काबू पाया गया।
मंडावली में मंदिर पर बुलडोजर की घटना पर दिल्ली के PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि “मंडावली के साथ 10 और मंदिर तोड़े जाने का आदेश LG और केंद्र सरकार ने दिया है। LG खुद को दिल्ली का शहंशाह समझने लगे हैं और लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खेल रहे हैं।”
पूर्वी दिल्ली की DCP अमृता गुगुलोथ ने कहा की हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारों तरफ लगी ग्रील फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है। इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है। ग्रील को हटा दिया गया है, अब कानून व्यवस्था सामान्य है, ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।।