टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05 मार्च 2024): दिल्ली में आज मंगलवार को मोहल्ला बसों की टेस्ट राइडिंग की गई। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि अगले महीने यानी अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बस चलेंगी। ये बसें उन मार्गों पर चलेंगी जिनकी सड़कें संकरी हैं और जिन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हमने पिछले साल इस योजना की घोषणा की थी। यह सीएम अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण है कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया जाए। आधिकारिक औपचारिकताओं की प्रक्रिया में समय लगने के कारण मोहल्ला बस में देरी हुई।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमने जिन बसों का ऑर्डर दिया है वे 9 मीटर लंबी हैं और निरीक्षण के लिए पेश की गई हैं। हमें उम्मीद है कि अप्रैल से ये बसें दिल्ली सरकार द्वारा चालू कर दी जाएंगी। ये बसें उन मार्गों पर चलेंगी जिनकी सड़कें संकरी हैं और जिन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या है।”
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।