मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल ने मानी अपनी गलती, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 फरवरी 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मानहानि से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी गलती मान ली है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी के एक वीडियो को ट्वीट कर भाजपा आईटी सेल से संबंधित कुछ आरोप लगाने के लिए और मानहानि के मामले को रद्द करने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से मामले की सुनवाई न करने को कहा। केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल ने किसी अन्य व्यक्ति का ट्वीट सिर्फ रीट्वीट किया, दी गई जानकारी उनकी खुद की नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि ये एक गलती थी और रीट्वीट को उसी दिन हटा दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से फिलहाल सुनवाई पर आगे न बढ़ने को कहा है। 11 मार्च को मामले में अगली सुनवाई होनी है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।