टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (5 फरवरी 2024): आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रेस वार्ता के दौरान शाह ने कहा कि दिल्ली देश की “क्राइम कैपिटल” है। हर साल दिल्ली में 3 लाख क्रिमिनल केसेज रजिस्टर्ड होते हैं। इन तीन लाख क्रिमिनल केसेज में से चार्जशीट फाइल होती है महज 1 लाख मामलों में, एक लाख से भी कम। 2 लाख में तो चार्ज शीट फाइल ही नहीं होती। महिला सुरक्षा की बात करते हुए शाह ने कहा कि दिल्ली भारत का “रेप कैपिटल” है।
महिलाओं के खिलाफ हिंसा मामले में दिल्ली अव्वल पायदान पर है। दिल्ली में पिछले साल महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 14 हजार से अधिक मामले आए , वृद्ध जनों के मामले में , बच्चों की सुरक्षा मामले में भी दिल्ली अव्वल पायदान पर है।
बता दें कि ये डाटा आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया है।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।