केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर बंगला साहिब गुरुद्वारे में की सेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 दिसंबर 2023): देश में आज ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगला साहिब गुरुद्वारा रकाब गंज पहुच कर मत्था टेका। साथ ही उन्होंने लंगर प्रसाद बांट कर सेवा की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते कहा कि “आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जा रहा है और साहिबजादों को नमन किया जा रहा है। युवा उनके बलिदान से बहुत कुछ सीख सकते हैं और ‘विकसित भारत’ बनाने में योगदान दे सकते हैं।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि “युवाओं से कहा गया है कि नशा छोड़, खेलों को अपनाए और भारत को नशा मुक्त करे। विकसित भारत तभी बन सकता है जब भारत के युवा नशा मुक्त होंगे।”