टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 दिसंबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना ध्यान के लिए जाएंगे। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने CMO के हवाले से शनिवार को दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर साल 10 दिन के लिए विपश्यना का कोर्स करते हैं। इस साल वह 19 दिसंबर को जा रहे हैं और वे नए साल से ठीक एक दिन पहले दिल्ली वापस लौट आएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साल 2021 में जयुपर के वेलनेस सेंटर गए थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, न ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के किसी नेता या पदाधिकारी से मिले थे। जयपुर से पहले केजरीवाल धर्मकोट , बेंगलुरु और नागपुर के विपश्यना सत्रों में हिस्सा ले चुके हैं।
बता दें कि विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है, इसमें हिस्सा लेने वाले लोग कुछ समय के लिए किसी भी संचार से दूर रहते हैं। वे संवाद या संकेतों के माध्यम से भी किसी से बात नहीं कर सकते हैं।।