धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से पूछा सवाल, कहा- ‘ये देश में तो हैं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 दिसंबर 2023): कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद होने से राजनीति बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार से सवाल पूछा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह वे देश छोड़कर तो नहीं भागे है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “धीरज के साहू के घर से इतने पैसे बरामद हुए हैं तो इसके पीछे राज क्या है? कहां से लूटे गए हैं? कहां से उन्होंने व्यापार किया है, इसकी क्या सजा होगी? इसकी जानकारी हमें मिलनी चाहिए। सरकार क्या करना चाहती है वे भी बताए।”

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि “कानून के अनुसार इनके खिलाफ क्या-क्या हो सकता है ये भी बताएं, जो मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या के खिलाफ नहीं किया गया। ये देश में तो हैं वे तो हजारों करोड़ चोरी कर भाग गए।”