टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/06/2022): बढ़ती मंहगाई के बीच जनता के लिए राहत की खबर है। दरअसल LPG सिलेंडर के आज यानी 1 जून से नए दाम जारी किए गए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं की गई है।
राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी के बाद अब इसकी कीमत 2219 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये प्रति सिलेंडर है। नई कीमत आज से लागू किया गया है।
बता दें कि पिछले महीने यानी 1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किया गया था। ये तीसरा महीना था जहां लगातार तीन महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे। वहीं लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज जनता को राहत दिया गया है और इसकी कीमत में कटौती किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती होने के कारण महंगाई को काबू करने में मददगार साबित हो सकता है।