टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 सितंबर 2023): मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। बीजेपी ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को राज्य का नया सीएम चुना है। वे पिछड़े वर्ग से आते हैं और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे तेजतर्रार और हिंदूवादी छवि के नेता हैं। वे पिछले 3 बार से लगातार विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं।
कौन हैं मोहन यादव, जानें राजनीतिक सफर
मोहन यादव वर्ष 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण से विधायक बने थे। इसके बाद वर्ष 2018 में वे एक बार फिर विधायक बनने में कामयाब रहे। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वर्ष 2020 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वे इस बार लगातार तीसरी बार इसी सीट से चुनाव जीते हैं और पार्टी ने उन्हें सीएम बनाकर सबको चौंका दिया। मोहन यादव आरएसएस के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनके नाम की घोषणा बेहद चौंकाने वाली है।।