उम्मीद एजुकेशनल एवं चैरिटी ट्रस्ट से जुड़े रणवीर सिंह, युवाओं को मिलेगा लाभ

टेन न्यूज नेटवर्क

मधुबनी (07 दिसंबर 2023): उम्मीद एजुकेशनल एवं चैरिटी ट्रस्ट से जुड़े रणवीर सिंह, युवाओं एवं जरूरतमंद छात्रों को मिलेगा लाभ। मधुबनी जिला के चचराहा निवासी रणवीर सिंह उम्मीद एजुकेशनल एवं चैरिटी ट्रस्ट से जुड़े हैं। इस संस्था के जरिए क्षेत्र के कई जरूरत मंद युवाओं को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।

टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में रणवीर सिंह ने कहा कि “उम्मीद फाउंडेशन से जुड़कर क्षेत्र के युवाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं। इसी उम्मीद से जुड़ा हूं संस्था से ताकि कुछ युवाओं के सपनों को साकार करने में मदद कर पाऊंगा।”

क्या है उम्मीद एजुकेशनल एवं चैरिटी ट्रस्ट

उम्मीद एजुकेशनल एवं चैरिटी ट्रस्ट एक संस्था है, जो जरूरत मंद युवाओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए , चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी विभाग की पढ़ाई करने के लिए साथ ही कई अन्य कोर्स के लिए आर्थिक मदद करती है।

रणवीर सिंह को इस संस्था में मधुबनी जिला कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।।