‘दिल्ली एम्स पहुंचा चीन वाला निमोनिया वायरस’ के दावे को भारत सरकार ने बताया भ्रामक और गलत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 दिसंबर 2023): कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चीन में हाहाकार मचाने वाले निमोनिया बैक्टीरिया के मामले दिल्ली एम्स में पाए गए हैं। तो वहीं आज गुरूवार को भारत सरकार ने इसे नकार दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को भ्रामक और गलत बताया है। भारत सरकार ने गुरुवार को इस संदर्भ में एक स्टेटमेंट जारी किया है।

भारत सरकार ने कहा कि “चीन में निमोनिया के मामलों में हालिया वृद्धि से जुड़े एम्स दिल्ली में बैक्टीरिया के मामलों का पता लगाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें भ्रामक और गलत हैं। माइकोप्लाज्मा निमोनिया समुदाय-अधिग्रहित निमोनिया का सबसे आम जीवाणु कारण है। एम्स दिल्ली में निमोनिया के मामलों का चीन में बच्चों में श्वसन संक्रमण में हालिया वृद्धि से कोई संबंध नहीं है।