राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर बोला जोरदार हमला, क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 नवंबर 2023): दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को छह महीने का सेवा विस्तार दिए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है।उन्होंने कहा कि केंद्र का यह फैसला 2024 के लोकसभा चुनावों से भी आगे बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति केजरीवाल सरकार को असहज करने के लिए करना चाहती है।

कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “दिल्ली के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया है। यह हमें 2024 के लोकसभा चुनाव से आगे ले जाता है। केंद्र यही चाहता था कि दिल्ली सरकार के दिन असहज करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करें!”

बता दें कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की यह टिप्पणी गृह मंत्रालय द्वारा एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में दिल्ली के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत नरेश कुमार के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी देने वाला एक आधिकारिक आदेश जारी करने के एक दिन बाद आई है।