टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर 2023): दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज गुरूवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों के अनुसार निर्माणाधीन ओखला एसटीपी का निरीक्षण किया। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर इससे संबंधित तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि डीजेबी को सख्त अल्टीमेटम जारी किया गया है कि 564 एमएलडी प्लांट का संचालन किसी भी कीमत पर 31 दिसंबर तक शुरू होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने का मिशन सबसे ऊपर है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम अपनी सबसे महत्वपूर्ण सीवेज उपचार परियोजनाओं में से एक में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि एक बार चालू होने पर ओखला एसटीपी एशिया का सबसे बड़ा अपशिष्ट जल संयंत्र होगा, जो दिल्ली के लगभग 20% सीवेज को अकेले ही साफ करने में सक्षम है। मंत्री आतिशी ने बताया कि डीजेबी को हर हफ्ते परियोजना की स्थिति रिपोर्ट मुझे सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संयंत्र के कमीशन में कोई समय सीमा न छूटे।