दिल्ली: श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2023): दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने बुधवार को पटेल नगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और साफ सफाई के मानकों का पालन सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के समय उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर्स और स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा शौचालय निरीक्षण चार्ट में नियमित प्रविष्टियाँ पाई गई। जिससे 16 शौचालयों सहित 50 बेड के अस्पताल में हर दो घंटे में साफ-सफाई और रख रखाव की व्यवस्था का पता चला। यह भी स्पष्ट किया गया कि साफ-सफाई में खामियां पाए जाने पर सख्ती से निपटा जाएगा। श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने पूरे अस्पताल को ताजा पानी उपलब्ध कराने के लिए और अधिक आरओ मशीनें लगाने के निर्देश दिए।

श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं के वितरण का भी जायजा लिया। वहां उपस्थित मरीजों और उनके परिजन ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सराहना की है। श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि उन्हें केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य से सम्बन्धित EWS स्कीम के बारे में भी बताया कि अगर कोई इलाज या सुविधा किसी अस्पताल में मौजूद न हो तो इस स्कीम के तहत वो अपना पूरा इलाज प्राइवेट या निजी अस्पतालों में भी करा सकता है। जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है।