दिल्ली पुलिस और भाऊ गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2023): दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली के द्वारका के छावला गांव में दिल्ली पुलिस और भाऊ गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने वाले भाऊ गैंग के गुर्गे हैं। पुलिस की टीम ने इन गुर्गों को घेरने के बाद सरेंडर करने के लिए कहा था। लेकिन जब उन्होंने पुलिस की टीम पर गोली चलाई तो जवाबी कारवाई स्पेशल सेल की टीम की ओर से भी की गई। इसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर भाऊ गैंग के ये तीनों बदमाश देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे। लेकिन स्पेशल सेल की साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को इनके बारे में सूचना मिल गई थी। इस मामले में कंप्लीट इनपुट मिलने के बाद छावला गांव इलाके में घेराबंदी की गई। इन बदमाशों को रोकने और सरेंडर करने का इशारा किया गया, लेकिन इन्होंने पुलिस की टीम को चुनौती दी। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। कुल 3 बदमाश पकड़े गए हैं, इनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम भी रखा हुआ था।