टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन वायु की गुणवत्ता शुक्रवार को भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है। प्रदूषण की स्थिति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “दिल्ली की भूवैज्ञानिक स्थिति ऐसी है कि आस-पास के राज्यों से प्रदूषण का धुआं आता है। दिल्ली के आस-पास के राज्य प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन नहीं करते हैं। दिल्ली में बसें CNG हो गई हैं, सभी थर्मल पॉवर प्लांट बंद हो गए हैं लेकिन आसपास के राज्यों में ऐसा नहीं है। सब राज्यों को कोशिश करनी पड़ेगी और केंद्र को भी भागीदारी देनी पड़ेगी। ”
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 दर्ज किया गया है। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।