टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 नवंबर 2023): भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को एक्स पर नोटिस शेयर कर यह जानकारी दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को डीपफेक की मदद से बनाया गया है और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का चेहरा किसी और के वीडियो पर लगा दिया गया है।
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में लिखा है, “एक्ट्रेस रश्मिका की एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तार नहीं हुआ है। ये नक़ली वीडियो बनाने वाले के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए।”
दिल्ली महिला आयोग ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक रूप से प्रसारित एक भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक फर्जी वीडियो की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। कथित तौर पर अभिनेत्री ने भी इस मामले में अपनी चिंता जताई है और कहा है कि किसी ने वीडियो में उनकी तस्वीर के साथ अवैध रूप से छेड़छाड़ की है। आयोग को पता चला है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये बहुत ही गंभीर मामला है।
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी, मामले में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है। साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 17 नवंबर 2023 तक मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।।