छठ पूजा की तैयारियों को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 नवंबर 2023): छठ पूजा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसे लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है। छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1000 से ज्यादा जगहों पर तैयारियां चल रही हैं। सभी लोग धूमधाम से छठ पर्व मनाएंगे। इसके लिए पूरी दिल्ली में हर साल कृत्रिम घाट बनाए जाते हैं।”

साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऑड-ईवन योजना पर कहा कि “ऑड-ईवन वाहन योजना के संबंध में हमने निर्णय लिया है कि हम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित इस वाहन योजना पर एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और फिर इस योजना को आगे बढ़ाएंगे। जनता को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बसों और मेट्रो ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी।”

तो वहीं बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने यमुना किनारे छठ पूजा आयोजित करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। यह याचिका छठ पूजा संघर्ष समिति ने दायर की थी।।