टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2023): दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर और बिहार के लोग शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 से अधिक सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, बैंक खाते और एटीएम भी बरामद किए हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि 4-5 करोड़ रुपये के लेन-देन बरामद किए गए। उन्होंने भोले-भाले लोगों को लुभावने ऑफर देकर अपने जाल में फंसाया और उनसे पैसे लिए। टीम का हर शख्स एक दिन में 10 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाता था। 100 से अधिक सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, बैंक खाते और एटीएम भी बरामद किए गए।”