टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023): आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को सिविक सेंटर में JICA और MCD की टीम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजेन्द्र नगर विधानसभा में लगभग 100 किलोमीटर से ज़्यादा पानी की नई डक्टाईल आयरन पाईप डालने का काम जो जल्द शूरू होगा उसपर डिटेल से चर्चा की। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने एक्स पर मंगलवार को बैठक की तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि “JICA के प्रोजेक्ट के तहत लगभग सभी गलियों में पानी की नई डक्टाईल आयरन पाईप डालने का काम होगा, इसको लेकर एक रोड मैप तैयार किया गया।JICA को जो भी दिक्कतें आ रही थीं उसको लेकर JICA और MCD के साथ मिलकर एक बेहतर समन्वय स्थापित करके इस काम को कैसे किया जाए जिससे की रेजिडेंस को बिलकुल भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और जो एक बड़ा बदलाव अपनी राजेन्द्र नगर विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर होना है वो अपनी पूरी गति से जारी रहे।”
आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने आगे बताया कि “ये अपने राजेन्द्र नगर विधानसभा के लिए ऐसा काम होगा जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।”